सोशल न्यूज़

श्राद्ध कर्म और तेरहवीं हेतु आवश्यक सामग्री का दान दिया।

Published

on

  

माज की सेवा करने का बीड़ा जैसे नवयुवकों ने अपने कंधों पर उठा लिया है।

जनता सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रवि मार्डी और उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने टयूब कंपनी, हरिजन बस्ती,  बर्मामाइंस के रहने वाले बाबू मुखी को उनके पिता के श्राद्ध कर्म और तेरहवीं हेतु आवश्यक सामग्री का दान दिया।

आपको बता दें कि बाबू मुखी के पिता स्व. बीरबल मुखी कुछ दिनों पहले अचानक बीमार हो गए। गरीबी की वजह से घर वाले ससमय डॉक्टर को दिखा न सकें और न ही सरकारी अस्पताल ही ले जा सकें। एक दिन उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। किसी तरह उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जब जांच किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आखरी समय में कुछ किया नहीं जा सका। डॉक्टर ने बताया कि रास्ते में ही इनकी डेथ हो गई है। सभी जांचोपरांत के बाद घर वालों ने किसी तरह से इनका दाहसंस्कार किया । 

गरीबी के कारण अन्य धार्मिक नियम न कर पाने का मलाल स्व.बीरबल मुखी के बड़े बेटे बाबू मुखी को सता रहा था। दिनांक 28 फरवरी को तरहवीं के नियम कैसे होंगे इसकी भी चिंता बनी हुई थी। तभी किसी ने बाबू मुखी को रवि मार्डी के बारे में बताया । बाबू मुखी ने तत्काल रवि मार्डी को फोन से संपर्क किया। 

सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने वाले रवि मार्डी और चंदन सिंह ने भरपूर सेवा देने का वादा किया और आज दिनांक 27 फरवरी के दिन बाबू मुखी को फोन कर राशन की दुकान में बुलाया।  तेरहवीं के सामान के साथ राशन में लगने वाले प्रमुख सामानों को भी दान दिया। वहीं बाबू मुखी का दुखी चेहरा खुशियों में बदल गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version