जमशेदपुर | झारखण्ड
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बोड़ाम प्रखण्ड में शिविर का आयोजन प्रखण्ड सभागार बोड़ाम में प्रखण्ड श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी के उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में माननीय प्रखण्ड प्रमुख, बोड़ाम शामिल हुये। माननीय प्रखण्ड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रमिकों की समस्यों का निष्पादन सरकार की प्राथमिकता सूची में है। किसी भी योजना में श्रमिकों से संबंधित मामलों को लंबित नही रखा जाना है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु श्रम कार्ड, श्रम पंजीयन एवं श्रम से संबंधित कार्य निष्पादन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में बी0ओ0सी0 निबंधन की संख्या 10 लाभुक, मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना का लाभ 01, अंत्योष्टि सहायता योजना का लाभ 01, असंगठित निबंधन हेतु आवेदन 05, मातृत्व प्रसुविधा का लाभ-07 लाभुकों का निबंधन श्रमिक मित्रो द्वारा किया गया।
शिविर में प्रखण्ड श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, माननीय प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती ललिता सिंह, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, बोड़ाम श्री रामधन हाँसदा, पंचायत सचिव श्री सहदेव मांझी, पाठक कुम्भकार के साथ पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामीण शामिल हुये।