झारखंड

शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।

Published

on

जमशेदपुर। झारखंड

शोभा सहाय ट्रस्ट इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत महात्मा गाँधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे से राजनीतिक आजादी ही नही थी बल्कि एक स्वच्छ अवाम बिकसित देश की कल्पना भी की थी। शोभा सहाय ट्रस्ट के सभी लोगो ने सपथ लिया हैं की मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सहज रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा ना मैं गंदगी करूँगा और ना ही किसी को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ला से मेरे गाँव से अवाम कार्य अस्तर से सुरुआत करूंगा शोभा सहाय ट्रस्ट इस बिचार के साथ गाँव, गली, मोहल्ले, पार्क, स्कूल, स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार किया। 

मुझे मालूम हैं की स्वछता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पुरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा शोभा सहाय ट्रस्ट ने स्वच्छ सर्वेक्षण में परचार परसार बी पी मिडिल स्कूल, गुरुनानक स्कूल, ग्वाला बस्ती, मुखी बस्ती, सुखिया रोड, सिदगोड़ा बाजार और अन्य जगह पर भी साफ सफाई की ये कार्यक्रम शोभा सहाय ट्रस्ट के तरफ से बहुत दिन से चलाया जा रहा हैं। 

शोभा सहाय ट्रस्ट के सभी लोग थे महा सचिव खुशबू सहाय, चंद्रा रानी, गौरी, मधु , संतोष, विकेश सहाय, निल्लू , सुनीता, बैधनाथ सामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version