झारखंड

शान से लहराया तिरंगा, 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य समारोह।

Published

on

माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण तथा खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग श्री बन्ना गुप्ता ने किया झंडोतोलन, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पीडी आईटीडीए, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य प्रशासनिक/ पुलिस पदाधिकारी समारोह में हुए शामिल

शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्वाचन, खेल, पुलिसिंग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, परेड में शामिल प्लाटून को भी किया गया सम्मानित
——————————

जमशेदपुर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता ने परेड प्लाटून का निरीक्षण के उपरांत झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री ऋषभ गर्ग, अपर उपायुक्त श्री योगेंद्र प्रसाद, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, एडीएम (एसओआर) श्री महेंद्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। तथा बड़ी संख्या में जिलेवासी स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह का गवाह बने।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय में तिरंगा फहराया गया

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने समस्त राज्यवासी एवं जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं। देश के आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे कितने सूफी, संतों, महापुरुषों, देशभक्तों ने मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दिया है। आजादी हमारे वीरों के बलिदान से, उनके त्याग से मिली है। सभी वीर योद्धाओं को शत शत प्रणाम करता हूं। आजादी की लड़ाई में झारखंड के वीर बलिदानियों भगवान बिरसा मुंडा, शहीद तिलका मांझी तथा वीरांगनाओं के नेतृत्व में सैकड़ों आंदोलन हुए जिसमें झारखंड के वीरों ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूती और दृढ़ता से राज्य की जनता के हित में कदम उठाये जा रहे हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, युवाओं को रोजगार से जोड़ेने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नई नियोजन नीति, सर्वजन पेंशन हो या 21-50 वर्ष की माताओं/ बहनों को झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ देना, राज्य सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें : डॉ. अजय ने के कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल की विषम परस्थितियों में जनसामान्य के लिए दृढ़ता से खड़ा रहना हो या स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाये।

इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, निर्वाचन तथा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ परेड प्लाटून के कमांडर को भी सम्मानित किया गया।

निम्नांकित स्थानों पर भी झण्डोतोलन किया गया

  • समाहरणालय एवं उपायुक्त का आवासीय कार्यालय – जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा झंडोतोलन किया गया।
  • एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन- वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा झंडोतोलन किया गया।
  • जिला जनसंपर्क कार्यालय एवं अन्य सभी कार्यालय में कार्यालय प्रधान द्वारा, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय, स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में झंडोतोलन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version