झारखंड

शहीद निर्मल महतो जी की पुण्यतिथि पर उलियान, कदमा में 08 अगस्त को आयोजित होगी सभा। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला प्रशासन की टीम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण, एसएसपी व अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

08 अगस्त 2023 को शहीद निर्मल महतो जी की पुण्यतिथि पर कदमा के उलियान स्थित समाधि स्थल पर सभा आयोजित होनी है। कार्यक्रम में आने वाले शहीद निर्मल महतो जी के समर्थकों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा एसएसपी श्री प्रभात कुमार एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की समीक्षा किया गया। मौके पर माननीय विधायक ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जानकारी ली गयी तथा सभा में आने वाले आगन्तुकों के सम्बंध में चर्चा किया गया।  

निरीक्षण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी – सह – उपायुक्त द्वारा सभा स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर मौजूद विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, भवन निर्माण के अभियंता एवं जुस्को के प्रतिनिधि को सभा मैदान व समाधि स्थल की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, माल्यार्पण स्थल पर स्टेज निर्माण व मुख्य सभा स्थल में मंच निर्माण की जांच को लेकर जरूरी निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर भी सभी एहतियातन कदम उठाने का निदेश दिया गया। मैदान में जलजमाव नहीं हो इसे लेकर स्लैग डाला गया है, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि की भी समीक्षा की गयी।  

मौके पर विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, डीसीएलआर-सह- नजारत उपसमाहर्ता श्री रविन्द्र गागराई, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, अभियंता, भवन निर्माण व अन्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version