क्राइम

शहर में एक और किडनैप। पारडीह काली मंदिर फतलो गोड़ा के समाज सेवी दिलीप महतो का हुआ किडनैप। गुस्साए ग्रामीणों ने किया NH 33 जाम।

Published

on

NH 33 जाम करते ग्रामीण

Chandil : बुधवार 11 जनवरी, 2023

शहर में लगातार किडनैपिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज पारडीह काली मंदिर फतलो गोड़ा के समाज सेवी दिलीप महतो के किडनैप होने के पर परिवार जनों और उनके शुभचिंतकों ने काली मंदिर के पास फतलो गोड़ा में नेशनल हाइवे पर लकड़ी , टायर जलाकर कर दिया है जाम। 

THE NEWS FRAME
दिलीप महतो की फाइल फोटो

बता दें कि उनकी किडनैपिंग कल दोपहर एक बजे के आसपास हुई है। परिवार वालों को उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या JH05 BC 5427 फतलो गोड़ा NH 33 के किनारे मिली लावारिस हालात में आज सुबह ग्रामीणों को मिली है। 

NH 33 फतलो गोडा पर मिली स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो जिसे दिलीप महतो इस्तेमाल करते है।

इस प्रकरण से गुस्साए परिवार के लोग और ग्रामीणों ने NH 33 को जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक NH 33 दोनों ओर से लगभग दो किलोमीटर तक जाम हो गया था। जाम की वजह से ट्रक, कार एवं अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

NH 33 पर गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा

इस सम्बंध में उनके एक शुभ चिंतक ने बताया कि NH के सारे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लिया गया है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस एवं चांडिल थाना को दी जा चुकी है। वहीं पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जबतक उनकी कोई खबर नहीं मिलेगी तबतक हाइवे जाम रखा जाएगा।

गुस्साए ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version