TNF News

व्यापारियों के साथ हूं, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि कुछ नहीं होगा – डा. अजय कुमार

Published

on

जमशेदपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मैं व्यापारियों के साथ हूं. लाल बाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को टूटने की खबर से स्तब्ध हूं.

मैंने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया. सारी बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में साइबर ठगी: 4.21 करोड़ की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कंपनी के जरिए कई लोगों को बनाया शिकार।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोदाम को टूटने नहीं देंगे. व्यापारियों से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में लोगों को बसाया जाता है उन्हें उजाड़ा नहीं जाता है.

भाजपा द्वारा लगातार प्रदेश की सरकार को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है. इससे पहले भी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एनजीटी में मामला दर्ज कराया था जिसके कारण भुईंयाडीह के कल्याण नगर एवं इंद्रा नगर सहित 150 घरों को तोड़ने का नोटिस दिया गया. भाजपा बौखलाई हुई है और सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक वो गिर सकती है.

डा. अजय ने कहा कि भाजपा द्वारा कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार की षड़यंत्र कर रही है. जिसका खुलासा मैंने पिछले दिनों किया था. भाजपा हमेशा यही खेल करती है.

पांच वर्षों तक सरयू राय ने इलकी सुध नहीं ली. इन व्यापारियों की गलती यही है कि दो दशकों से अधिक समय से शांतिपूर्वक अपना व्यापार कर रहे है. इन्हें उजाड़ने से पहले इनकी व्यवस्था करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version