TNF News

व्यस्तता के बावजूद डॉ अजॉय कुमार ने अपने प्रियजन को दिया बधाई संदेश।

Published

on

Jamshedpur :  कहते हैं समाज में वही आगे बढ़ता है जो सभी को समान महत्व देता है। और हमारे समाज में ऐसे लोग विरले ही मिलते हैं जो सभी को समान दृष्टि से देखते हैं, उनका सम्मान करते हैं। उन्हीं में से एक शख्स है डॉ. अजॉय कुमार।

जी हाँ, जमशेदपुर के प्रसिद्ध पूर्व आरक्षी अधीक्षक एवं पुर्व सांसद डॉ अजॉय कुमार इनकी शख्शियत ही ऐसी है कि जो भी इनसे एकबार मिलता है इनका हो जाता है। 

आज 26 मई 2021 को जमशेदपुर के समाजसेवी रवि शंकर केपी के सुखमय दाम्पत्य जीवन के 24 वर्ष बीत गये। आज ही के दिन श्री रविशंकर और श्रीमती सुनीता नायर जी वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इस शुभ अवसर पर डॉ अजय कुमार ने ढ़ेर सारी बधाइयां अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से उन्हें दी है। 

उनका स्नेह दिखाने का यह तरीका श्री रवि शंकर को भावुक कर गया। 

भावुक होकर श्री रविशंकर के पी ने डॉ अजॉय कुमार का आभार प्रकट करते हुए मीडिया के माध्यम से कहा- “हमारा कद आपकी जगह बहुत छोटा है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद आपने अपने प्रियजनों को ध्यान में रखते हुए उन्हें शुभकामनाएं देना नहीं भूलते यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।”


श्री @RaviShankarKP जी को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।

आप दोनों सदा यूं ही हंसते मुस्कुराते रहें ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/gj3KWx5nch

— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) May 26, 2021

 पढ़ें खास खबर– 

जाती न देखें गुरु की, जब ज्ञान मिले अनंत। अज्ञानी तू क्या जाने, जो रहे हमेशा कुसंत।।

देखें लाइव यास साइक्लोन।

क्या क्रिप्टोकरेंसी भविष्य की एक अहम जरूरत बन सकती है? वैसे जितनी तेजी से इनका वैल्यू बढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया है।

आइये ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके जानते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version