सोशल न्यूज़

व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा सोनारी में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर।

Published

on

Jamshedpur : रविवार 8 अगस्त, 2021

आज दिनांक 8 अगस्त, 2021 को व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा कम्पलीट फार्मा मेडिकल सोनारी एयरपोर्ट के समीप निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड प्रेशर, शुगर, ई. सी. जी, न्यूरोपैथी एवं एच बी ए वन सी   की निशुल्क जांच की गई । जरूरत मंदो को निशुल्क दवा भी दिया गया ।

चाइल्ड, स्किन एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर ए .के नायक, जनरल फिजिशियन डॉक्टर रंजीत शर्मा  एवं दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार ने योगदान दिया ।

विशिष्ट अतिथि फाइलेरिया विभाग की अन्नू कुमारी जी सम्मिलित हुई ।

मंच का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने किया ।शहर के विभिन्न छेत्रो एवं विशेष कर मलिन बस्तियों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक गरीब लोगों को लाभान्वित करने की बात कही । 

संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने निरंतर निशुल्क शिविर करने की बात कही।

धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव मनोज कुमार ने किया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सचिव मनोज कुमार , मोतीलाल जी जिला को ऑर्डिनेटर बरुन चटर्जी, कोऑर्डिनेटर पंकज श्रीवास्तव, सूरज झा, चंदन झा, उषा यादव, राकेश गुप्ता  सुदामा यादव,  सुनैना , बरणाली रॉय, सुनीता पोयदा,लष्मी मुंडा, तनुश्री चटर्जी, शिल्पी चक्रवर्ती, एस आर के कमलेश अश्टमी प्रामाणिक परविंदर कौर, उषा देवी, लक्ष्मी गुरुम, निशांत कुमार , रितिक कुमार, गयासुद्दीन, पंचानंद आदि का अहम योगदान रहा।

पढ़ें खास खबर– 

मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।

निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।

भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version