झारखंड

वीनस पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur । Jharkhand

आज दिनांक 20 दिसंबर को जवाहरनगर रोड नंबर 15 अनमोल ग्राउंड में वीनस पब्लिक स्कूल का वाशिक खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अजय मिश्र विशिष्ट अतिथि, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, समाज सेवी डॉ अफरोज शकील, एपेक्स स्कूल के शमशुद्दीन और एपीजे कलाम स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर उपस्तित थे। 

आए हुए अतित्तियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर शब्बीर अहमद ने माला और बुके भेंट कर किया और स्कूल की प्रिंसिपल दिलशाद ने स्पीच दे कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10 तक 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले छात्र-छात्राओं  को मोमेंटो मेडल और गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। 

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए शिक्षक और शिक्षिकाएं रज़िया परवीन, नगमा जमील, सलीहा बेगम, शाहीन परवीन, शागिर अहमद, मोहम्मद सलीम, सरवत  जहां, फरहीन नाज़ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version