Jamshedpur : आज दिनांक 7 अप्रैल, 2021 को वर्ल्ड हेल्थ डे पर एमएस आईटीआई के कार्यालय में पक्षियों के लिए सपओरा और मिट्टी का प्याला लोगों के बीच बांटा गया तथा संकल्प लिया गया ताकि कोई पक्षी गर्मीयों के दिनों में प्यासा ना रह जाए।
संस्था के संस्थापक मो. खालिद इक़बाल ने इस नेक कदम के लिए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा की आप सभी से मेरी प्रार्थना है कि अन्य लोगों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करें तथा अपने घर के छत पर या गार्डन में पक्षियों के लिए पानी और अनाज का इंतजाम जरूर करें।
इस विकराल गर्मी में जहां एक ओर जल संकट से इंसानों को जूझना पड़ता हैं वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों को भी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। हमारा यह कार्य वाकई बहुत ही छोटा और सूक्ष्म है लेकिन हमारा यह छोटा प्रयास कइयों के लिए प्रेरणादायक बन सकता है। और नेक मन से किया गया कार्य हमेशा ईश्वर की नजरों में सबसे अच्छा होता है। इसलिए आइये हम सब मिलकर इन प्राणियों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त करें।
बता दें कि झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन और एमएस आईटीआई साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से सामाजिक स्तर से सभी जीवों के लिए लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है। वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर इन कार्यों में विस्तार देने के लिए नदीम अहमद, रेयाज़ शरीफ, खालिद इकबाल, राहत, मोना, फैयाज अहमद, अरशद, मोहम्मद मुन्नाफ, कैफ, वीरू, सौरव, उजमा नाज और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
पढ़ें खास खबर–
आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।
यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।
माओवादियों ने खुलकर किसान आंदोलन का किया समर्थन।
राफेल विमान में 10 लाख की दलाली।