वर्ल्ड

विश्व की अगुवाई और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अब करेगा भारत

Published

on

वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है – भारत 

New Delhi : मंगलवार 7 सितंबर, 2021

भारत के हर नागरिक को जानकर खुशी होगी कि भारत अब विश्व की अगुवाई करेगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 सितंबर, 2021 को वर्चुअल माध्यम से 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल है।

बता दें कि 2021 में होने जा रही यह बैठक होगी सबसे खास। इस बैठक में हिस्सा लेंगे ब्राजील के राष्ट्रपति श्री जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादीमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति महामहिम श्री शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति महामहिम श्री साइरिल रामाफोसा। वहीं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोवाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष श्री मार्कोस ट्रॉयजो, ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के अस्थायी अध्यक्ष श्री ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी उपस्थित रहेंगे। ये सभी शिखर सम्मेलन में उपस्थित राजाध्यक्षों के सामने अपने दायित्वों के तहत साल भर में किये कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे।
इस बार के शिखर सम्मेलन का विषय रहेगा- 
‘ब्रिक्स@15: इंट्रा-ब्रिक्स कोऑपरेशन फॉर कंटीन्यूटी, कॉन्सॉलिडेशन एंड कंसेन्सस’ (ब्रिक्स@515: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिये सहयोग) है। 

अपनी अध्यक्षता में भारत ने चार प्राथमिक क्षेत्रों का खाका तैयार किया है। इन चार क्षेत्रों में बहस्तरीय प्रणाली, आंतक विरोध, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों को अपनाना तथा लोगों के बीच मेल-मिलाप बढ़ाना शामिल है।

इन क्षेत्रों के अलावा, उपस्थित राजाध्यक्ष कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव तथा मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वे वर्ष 2016 में हुए गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किये थे। ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है और भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है। यह हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।

ब्रिक्स (BRICS) क्या है? ब्रिक्स में कौन – कौन देश शामिल है?

विश्व में उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का एक संघ / समूह, जिसे ब्रिक्स (BRICS) कहा गया है। इसमें शामिल होने वाले देशों के अंग्रेज़ी नाम का प्रथम अक्षर को मिलाकर BRICS नाम दिया गया है। इनमें शामिल होने वाले देश हैं- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। इस प्रकार B, R, I, C व S  से मिलकर इस समूह का नामकरण ब्रिक्स हुआ है।

ब्रिक्स (BRICS)

इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। उस समय इसके सदस्य देशों की सँख्या 4 थी, वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल हुआ और इनकी सँख्या 5 हो गई।
इस सदस्य देशों में रूस विकसित राष्ट्र है जबकि अन्य विकासशील राष्ट्र। ये विश्व में राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं। दुनिया की लगभग 42% आबादी इन राष्ट्रों में हैं।ब्रिक्स देशों का वैश्विक GDP में 23% योगदान है तथा विश्व व्यापार में लगभग 18% हिस्सा है।

R-5 क्या है?

ब्रिक्स (BRICS) देशों ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह को ही R-5 के नाम से जाना जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण इन सभी देशों की मुद्रा का नाम ‘R’ से शुरू होता है।

सोर्स – PIB


पढ़ें खास खबर– 

21 साल बाद मिले गुरु शिष्य, मनाया भावनात्मक शिक्षक दिवस

JPSC PT – 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें अपने मोबाइल से बस एक क्लिक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version