झारखंड

विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) पर जिले में आयोजित होगी एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल एवं हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियां पूरी।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

 ◆ विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त) पर जिले में आयोजित होगी एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल एवं हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियां पूरी

◆ जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

◆ एकल एवं टीम प्रतियोगिता के लिए 565 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

————————–

आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची एवं जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही। जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा विभागीय दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए खेल प्रतियोगिता के आयोजन का निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और तीरंदाजी, फुटबॉल तथा हॉकी के मैच खेले जाएंगे। 

एथलेटिक्स और तीरंदाजी की प्रतियोगिता जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तथा गोलमुरी स्थित टिनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल एवं नवल टाटा हॉकी स्टेडियम- इंदिरा नगर में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त चारों खेल प्रतियोगिताओं में पूर्वी सिंहभूम जिला के जनजातीय (आदिवासी) खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं। विभाग द्वारा जारी निर्धारित तिथि तक लगभग 565 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है।  खेलों के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिभागी पुरुष और महिला खिलाड़ी/ टीमें जिन्होंने निबंधन करा लिया है निर्धारित खेल आयोजन स्थल में पूर्वाहन 9:30 तक अवश्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। सभी चारों खेलों के समापन के उपरांत पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम निर्धारित क्रीड़ांगन में संपन्न किए जाएंगे। फुटबॉल एवं हॉकी प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं द्वितीय उपविजेता की टीमों को पुरस्कार के रुप में क्रमशः 21000/- 15000/- और 11,000/- नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । जबकि एथलेटिक्स खेल की स्पर्धा में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,  4 x 100 मीटर रिले, 4 x 400 मीटर रिले और तीरंदाजी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी विजयी खिलाड़ियों को क्रमशः नगद 5000 /-, 3000/- और 2000/- कि राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version