झारखंड

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

▪ उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, सम्मानित अतिथि के रुप में अंतर्राष्ट्रीय एथलिट बुधवा उरांव, वीर धन मरांडी हुए शामिल, विजेताओं को किया पुरस्कृत

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला में जनजाति खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाजी और  फुटबॉल प्रतियोगता खेला गया। नवल टाटा हॉकी अकादमी में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, सम्मानित अतिथि के रुप में अंतर्राष्ट्रीय एथलिट बुधवा उरांव, वीर धन मरांडी ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तथा विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव, अंतरराष्ट्रीय एथलीट वीर धन मरांडी, तीनप्लेट स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

चारों प्रतियोगिता में जिला के निबंधित आदिवासी  पुरुष और महिला खिलाड़ी ने अपने अपने खेल स्पर्धा में सफलतापूर्वक भाग लेते हुए अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते।  

▪ विजेताओं को मिला नगद पुरस्कार

एथलेटिक्स और तीरंदाजी खेल का आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न हुआ, जबकि हॉकी प्रतियोगिता नवल टाटा हॉकी स्टेडियम, इंदिरा नगर में और फुटबॉल प्रतियोगिता टिनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम” में खेला गया। चारों खेलों के सफलतापूर्वक समापन के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा “फुटबॉल” और “हॉकी” खेलों के  विजेता, उपविजेता, द्वितीय उपविजेता टीम को क्रमशः ट्रॉफी  और  21000/- ,  15000/-  एवं 11000/-  रुपए  पुरस्कार  

एवं  ‘एथलेटिक्स’ और  ‘तीरंदाजी’  की स्पर्धाओं के व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000/- एवं स्वर्ण पदक,  द्वितीय पुरस्कार  ₹3000/- रजत पदक और तृतीय पुरस्कार  ₹2000/- कांस्य पदक  प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दिया और बेहतर आयोजन के लिए जिला खेल विभाग पूर्वी सिंहभूम,  नवल टाटा हॉकी अकादमी,  जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, टीनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम, और जेआरडी स्थित तीरंदाजी खेल परिसर में आयोजन हेतु सहयोगी खेल संस्थाओं को बधाई दिया । उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे खेल कूद काफी महत्वपूर्ण है, एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ आपसी समन्वय से कैसे लक्ष्य को हासिल करना है इसकी सीख मिलती है।  

 इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री अरुण द्विवेदी , जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी, टाटा स्टील खेल विभाग के मैनेजर सह अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक (हैंडबॉल)हसन मलिक इमाम मौजूद रहे। 

” प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम “

************************

खेल – ” फुटबॉल “

कुल प्रतिभागी टीमों की संख्या -15

                    ( पुरुष वर्ग )

विजेता : जॉन स्पोर्टिंग क्लब -पोटका

उपविजेता: एसएस बॉयज क्लब मानगो।

द्वितीय उपविजेता: विंड स्पोर्टिंग क्लब पोटका।

             (  महिला वर्ग )

विजेता : मुसाबनी फुटबॉल क्लब।

उपविजेता : सरकार वूमेन फुटबॉल अकैडमी जमशेदपुर।

द्वितीय उपविजेता : शाइनिंग स्टार जमशेदपुर।

*************************       

खेल – ” हॉकी ” 

कुल प्रतिभागी टीमों की संख्या- 14

                  ( पुरुष वर्ग )

विजेता : भारत मुंडा समाज

उपविजेता : टाटा स्टील फाउंडेशन

द्वितीय उपविजेता : बिरसानगर

                 ( महिला वर्ग )

विजेता: टाटा स्टील फाउंडेशन

उपविजेता: बिरसानगर

द्वितीय उपविजेता: काशीडीह हाई स्कूल।

************************

              खेल – ” तीरंदाजी “

                ( पुरुष वर्ग )

प्रथम : अशोक सोरेन

द्वितीय: साजुन सोरेन

तृतीय : सागेन सोरेन 

               ( महिला वर्ग )

प्रथम: प्रिया महाली

द्वितीय: दीप मुनी चकिया

तृतीय: रश्मि बेसरा 

*****************************

             खेल – ” एथलेटिक्स “

                  ( ” पुरुष वर्ग ” )

100 मीटर की दौड़

प्रथम- हेमंत कुमार किस्कू 

द्वितीय- प्रसाद मार्डी

तृतीया- राकेश हांसदा

200 मीटर की दौड़

प्रथम- हेमंत कुमार सोरेन

द्वितीय- ऋषभ उरांव 

तृतीय- डेबा बेसरा 

400 मीटर की दौड़

प्रथम- जादू नाथ सोरेन

द्वितीय- गोपाल हांसदा

तृतीय- सुनील हेंब्रम

4×100 मीटर रिले दौड़

प्रथम – सूरज हांसदा और टीम

द्वितीय- युवराज सुंडी और टीम

तृतीय- राकेश हादसा एंड टीम

4×400 मीटर रिले दौड़

प्रथम- सुनील हादसा एंड टीम

द्वितीय- डेबा बेसरा और टीम


*****************************

          एथलेटिक्स  – महिला वर्ग

100 मीटर की दौड़-

प्रथम: ममता मेरी मुर्मू

द्वितीय: आस्था टोपनो

तृतीय: रिंकू सिंह

200 मीटर की दौड़-

प्रथम: ममता मेरी मुर्मू

द्वितीय: आस्था टोपनो

तृतीय: रिंकू सिंह

400 मीटर की दौड़-

प्रथम: शर्मिला सोरेन

द्वितीय: फुलमनी मुर्मू

तृतीय: दुलारी बास्के 

4 x 100 मीटर रिले दौड़ –

प्रथम: उर्मिला मुर्मू एंड टीम

द्वितीय: ममता मेरी मुर्मू और टीम

तृतीय: आस्था टोपनो और टिम

इन खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से नवल टाटा हॉकी अकादमी के प्रमुख प्रशिक्षक मनीष कुमार, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक हसन मलिक इमाम, अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस के तोमर, अवतार सिंह , जगन्नाथ बेहरा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version