शिक्षा

विश्वविद्यालय चाईबासा : बीएड सत्र 2019 से 2021 के नामांकन शुल्क तथा परीक्षा शुल्क में रियायत देने को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन।

Published

on

चाईबासा : मंगलवार 3 अगस्त, 2021

दिनांक 2 अगस्त 2021 को कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड के semester 4 के छात्र छात्राओं द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के VC को नामांकन शुल्क तथा परीक्षा शुल्क में रियायत देने के संबंध में ज्ञापन  सौपा गया।

ज्ञात हो कि विगत कई माह पूर्व से ही सभी छात्र छात्राओं द्वारा फीस माफ करने के लिए विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया था परंतु उचित कार्यवाही नही होने के कारण आज सभी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में एकत्र हुए। कोरोना महामारी के कारण सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है तथा फीस जमा करने मे असमर्थ है। इसी मांग को लेकर कुलपति को छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। 

इस मौके पर ग्रैजुएट कॉलेज, जमशेदपुर महिला कॉलेज चाईबासा, कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, बहारागोरा कॉलेज, जामनीकांत B.Ed कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कुलपति महोदय द्वारा छात्र – छात्राओं को नामांकन शुल्क में रियायत देने का आश्वासन दिया गया तथा 4 अगस्त को मीटिंग कर छात्रों की मांग पर उचित कार्रवाई किया जाएगा इस का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर रीमा, मधु, दिव्या, हरी पॉल, विशाल आदि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति से मुलाकात की गई।

पढ़ें खास खबर– 

नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल अगस्त महीने में कौन सा त्योहार आप मना सकते हैं, जाने एक क्लिक में।

सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    August 3, 2021 at 2:17 PM

    Very good report bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version