Jamshedpur : मंगलवार 15 मार्च 2022
भाजयुमो उलिडीह मंडल के युवाओं द्वारा लगातार दो दिनों के विरोध जताने के बाद आखिरकार फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” (the kashmir files) के पोस्टर लगा ही दिए गए।
आज सुबह में पोस्टर लगने के बाद विहीप के नगर अध्यक्ष मनोज शर्मा ने थियेटर प्रबंधकों को भगवा वस्त्र देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजयुमो उलिडीह मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार विवेक, आकाश, एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस सम्बंध में राहुल कुमार ने कहा कि – “पिछले दिनों भाजयुमो उलिडीह मंडल के युवा सदस्य फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स”. (the kashmir files) देखने मानगो NH 33 स्थित थियेटर आइलेक्स (Eylex) में पहुंचे थे। वहां पाया गया कि इस फिल्म का कहीं भी पोस्टर/बैनर नहीं लगा था। विरोध जताते हुए युवा सदस्यों ने थियेटर प्रबंधन से पोस्टर/बैनर लगाने का अनुरोध किया। जिससे कि आम लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके और कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नृशंस हत्याकांड की सच्चाई सबके सामने आ सके। यह कोई बाहरी दुनियाँ की बात नहीं थी। बल्कि भारत देश में घटी एक सच्ची घटना थी। सरकारें देखती रही, चुप्पी साध ली और यह सब होने दिया। आखिर क्यों? हमें सरकार तत्कालीन सरकार से जवाब चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि – “हम अत्याचारी नहीं है। गलत के साथ सख्ती अपनाते हैं। लेकिन जहां सच्चाई और प्रेम है वहां हम सम्मान देने में भी कमी नहीं रखते। आप कलाम बनकर आएंगे आपको सलाम है, लेकिन आप कसाब बनकर आयेगे तो हमें आतंकवादियों से भी निपटना आता है।”