TNF News
विधायक सरयू राय रामार्चा पूजा का निमंत्रण देने पहुंचे साकची बाजार। दुकानदारों को स्वयं निमंत्रण कार्ड बांट कर पूजा में आकर महाप्रसाद ग्रहण करने का न्योता दिया।
Jamshedpur : बुधवार 06 जुलाई, 2022
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने द्वारा आगामी 14 जुलाई को बारीडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित होने वाले रामार्चा पूजा का निमंत्रण देने के लिए साकची बाजार का भ्रमण किया। श्री राय ने साकची के दुकानदारों से मिलकर उनको पूजा में आकर महाप्रसाद ग्रहण करने का न्योता दिया। व्यापारियों ने श्री राय का बाजार में माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया।
इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, श्री राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह, साकची प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह जोगी, राजू मारवाह, मंजू सिंह, अजय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, वरुण सिंह, शेषनाथ पाठक, इंद्रजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद राय, दुर्गा राव, कमल किशोर, राकेश मंडल, संभू झा, नीरज साहू सहित अन्य उपस्थित थे।