TNF News

विधायक सरयू राय पहुँचे गोलमुरी बाजार। व्यापारियों से मिल, लिया उनकी समस्याओं का जायजा।

Published

on

Jamshedpur : रविवार 28 नवंबर, 2021

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी के बाजारों में सघन भ्रमण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में श्री राय ने रविवार को गोलमुरी बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान भाजमो जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह भी उपस्थित थे। श्री राय ने बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से वार्ता की और उनसे बाजार की समस्याओं की जानकारी ली। 

दुकानदारों ने बताया की गोलमुरी बाजार में दो प्रकार की व्यवस्था है – सेरात एवं होल्डिंग। सैरात भूमि में स्थापित बाजार की स्तिथि खस्ताहाल हो गई है और लगभग 50-60 वर्षो से बाजारों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 

THE NEWS FRAME

बाजारों में भ्रमण के दौरान सड़क, नाली , स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सभी समस्याएँ सामने आई। उपस्थित विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया। विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की जमशेदपुर पूर्वी अंतर्गत सभी सैरात के बाजारों में टीना की दुकानें है। यदि इन दुकानों को पक्का बना दिया जाए और दुकानदारों को अपनी भूमि पर दुकानों को दो मंजिला निर्माण करने की अनुमति मिल जाए तो दुकानदारों की बरसों पुरानी समस्याओं का समापन हो जाएगा और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। साथ ही बाजार के खुले नालों मे ढक्कन, बिज़ली की अंडरग्राउंड किबुलिंग, नाईट पेट्रोलिंग, हाईमास लाइट, पार्किंग कि व्यवस्था सहित अन्य को दुरूस्त कर बाजार को एक बेहतर बाजार बनाया जा सकता है। 

विधायक सरयू राय व्यापारियों की सभी समस्याओं को दुर करने के लिए गंभीर हैं और उनकी प्राथमिकता है की जमशेदपुर पूर्वी के सभी बाजारों को विकसित कर विश्व स्तरीय सुविधा युक्त बाज़ार की सौगात व्यापारियों को प्रदान करें। श्री राय को व्यवसायियों ने पुष्पगुछ प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर स्वागत सह अभिनंदन किया।

आज के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजमो के जिला मंत्री विकास गुप्ता, गोलमुरी प्रतिनिधि असीम पाठक, गोलुमरी के अधिवक्ता सह व्यवसायी कैलाश अग्रवाल, संदिप रिंगसिया, अंकुश जवानपुरिया, विनय खुराना, शुशील रामरायका, दिपक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल  शमशाद खान, दुर्गा प्रसाद, सुखदेव गुरुंग, दशरथ चौधरी, सुधीर तिवारी, आशुतोष झा, मनिष, अनिकेत सिंह, निशांत, कनेश्वर, आशीष दत्ता, जसवंत सिंह, अशोक कुमार, मनोज शर्मा, एचडी शर्मा, जेकेएम राजु, जावेद भाई सहित अन्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version