31 वें नेशनल हेल्थ वेट लिफ्टिंग सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक विजेता डिमना एमजीएम निवासी रितिक कुमारी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता चंडीगढ में अंडर 15 एवं अंडर 17 में उच्च कोटि प्रदर्शन करने वाले सुरज प्रताप सिंह हुए सम्मानित।
Jamshedpur : शुक्रवार 04 फरवरी, 2022
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने जमशेदपुर डिमना एमजीएम निवासी सुश्री रितिक कुमारी को 31 वें नेशनल हेल्थ वेट लिफ्टिंग सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करने पर एवं आयुष्मान सुरज प्रताप सिंह को बैडमिंटन प्रतियोगिता चंडीगढ में अंडर 15 एवं अंडर 17 में उच्च कोटि प्रदर्शन करने के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मनित किया।
विधायक सरयू राय ने दोनों युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। श्री राय ने खिलाडियों की उत्साहवर्धन किया और भविष्य के लिए उन्हें सुभकामनाएँ दी। श्री राय ने कहा की झारखंड के खिलाड़ियों ने आलंपिक में विदेश में एक कीर्तिमान स्थापित किया है और उनसे प्रेरणा लेकर जमशेदपुर के युवा भी देश में कोने कोने में विभिन्न प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर शहर का नाम रौशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि (व्यवसाय मामलों) आकाश शाह, भाजमो नेता प्रवीण सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, साकची मंडल पश्चिम अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभिजित सेनापति सहित अन्य उपस्थित थे।