TNF News

विधायक सरयु राय ने दी चेतावनी यदि 15 दिन के भीतर जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो जनता के साथ मिलकर जल निकासी का रास्ता अवरूद्ध करने वाली कंपनी को दिवार को गिरा देंगे

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 13 अगस्त 2022

जेमको साउथ गेट से लेकर टेलको साउथ गेट की सड़क की दयनीय स्तिथि एवं सड़क पर हो रहे जलजमाव की समस्या के खिलाफ जन आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विधायक सरयू राय के नेतृत्व में स्थानीय कंपनियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरूद्ध प्रदर्शन कर कंपनी से निकलने वाले भारी वाहनों का चक्का जाम कर दिया किया। विदित हो की विधायक ने कल उपायुक्त को ट्वीट के माध्यम से इस सड़क का मरम्मत एवं जल निकासी की प्रयाप्त व्यवस्था करने का अल्टिमेटम दिया था। जिसके बाद टाटा कंपनी हरकत में आई और रातों रात पंप लगाकर जेमको साउथ गेट के स्थल में बारिश के जल को निकाला लेकिन विधायक ने कंपनी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए कहा की जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता तब तक कंपनी से निकलने वाले वाहनों कर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

जेमको साउथ गेट की सड़क पर टाटा पावर, टाटा मोटर्स एवं अन्य कंपनियों के हजारों भारी वाहन रोजाना आवागमन करते हैं किंतु कंपनियों के द्वारा सड़क की मरम्मत करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। टाटा कंपनी द्वारा उत्त सड़क किनारे एक दीवार का निर्माण कराया गया जिसके कारण बारिश के पानी की निकासी का रास्ता अवरूद्ध हो गया और बारिश का पानी सड़क पर ही जमने लगा। जल जमाव के कारण रोजाना सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और टाटा के अधिकारियों के कान में जूँ तक नहीं रेंग रहा है। बार-बार कहने के बावजूद टाटा स्टील एवं जुसको के अधिकारियों द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल नहीं की गई।
श्री राय ने कंपनी से निकनले वाले ट्रक- ट्रेलर का चक्का जाम कर कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया कि नागरीक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री राय ने प्रदर्शन के समापन के दौरान यह एलान किया की यदि पंद्रह दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तो स्थानीय जनता के साथ मिलकर सड़क पर बहने वाले जल की निकासी के रास्ते को अवरूद्ध करने वाली टाटा कंपनी की दिवार को गिरा दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, निजी सचिव सुधीर सिंह, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, वंदना नामता, जिला मंत्री राजेश झा, राजेश सिंह, विकास गुप्ता, प्रवक्ता आकाश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, भगवत मुखर्जी, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, बारिडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, बिरसानगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, सितारामडेरा मंडल अध्यक्ष चार्ल्स लैजरस, नवीन कुमार, रामइकबाल सिंह, अमरेश कुमार, बिनोद यादव, रमेश सिंह, राजू सिंह यादव, संजीव कामत, सुनील कुमार, भूपेश गिरी, ऋषि पांडेय, बलदेव रजक, सहित जोजोबेड़ा, जेम्को, मनिफिट, बारिगोड़ा, गोविंदपुर के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version