सोशल न्यूज़

विकास विद्यालय और सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 23 अगस्त, 2021

मानगो जवाहरनगर में स्थित विकास विद्यालय 10 + 2 और जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के सौजन्य से दिनांक  28 अगस्त, 2021 को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच विकास विद्यालय के सभा कक्ष में किया जाएगा। यह शिविर साकची जमशेदपुर स्थित KCC Eye Hospital (A super speciality eye care) के सम्मिलित सहयोग से किया जा रहा है। 

शहर के सभी जरूरत मंद लोग उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके आसपास कोई नेत्र रोगी है तो उसे भी इसकी सूचना दें ताकि वे भी इसका यथोचित लाभ लें सकें। जारी पोस्टर में मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया है। जिसमें आप शिविर से सम्बंधित जानकारी भी ले सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version