सोशल न्यूज़

वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम ने 67 मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया मोबाइल फोन और टैब।

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 2 अगस्त, 2021

आज बिस्टुपुर थाना सभागार में जमशेदपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई हेतु मोबाइल वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें की डीजीपी के पहल पर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वन्नन ने जमशेदपुर के समाज सेवियों से अपील की थी की वे गरीब बच्चों को पढ़ाई हेतु मोबाइल दान दें।

इसी क्रम में जमशेदपुर के सभी थाना प्रभारियों ने आम जनता के सहयोग से मोबाइल बैंक में कुल 540 मोबाइल जमा करवाए जिसके तहत जिला शिक्षक अधीक्षक द्वारा आज बिस्तूपुर सभागार में जमशेदपुर के गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। साथ ही इस अवसर पर मोबाइल डोनर को भी बुलाया गया। कार्यक्रम में सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, एएसपी कुमार गौरव, डीएसपी सीसीआर, बिस्तुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद रावत, हेड क्वार्टर 2 के डीएसपी कमल किशोर, मोबाइल डोनर आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मंजर खान, राजेंद्र सिंह सैनी, एहतेशामुर रहमान, शकील हसनैन, आबिद हुसैन, इसरार खान भी उपस्थित थे। 

डॉक्टर तमिल वन्नन ने कहा की उन्होंने ऐसा सोचा नही था की जमशेदपुर में ऐसे दिलवाले लोग भी रहते हैं, जो पुराना मोबाइल मांगने के क्रम में गरीब बच्चो को अपना ही बच्चा समझ कर उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें पुराना मोबाइल न देकर नया मोबाइल खरीद कर दे देते है। 

इस कार्यक्रम ने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी कुमार गौरव ने कहा के बच्चे मोबाइल का सही प्रयोग कर देश का अच्छा नागरिक बने और पढ़ लिख कर सफलता प्राप्त कर देश की सेवा कर करें। मोबाइल डोनर्स ने पुलिस प्रशासन की सहयोग की प्रशंसा की और हर तरह का सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन बिस्तुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत ने किया।

पढ़ें खास खबर– 

नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल अगस्त महीने में कौन सा त्योहार आप मना सकते हैं, जाने एक क्लिक में।

सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version