सोशल न्यूज़

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मेघावी छात्र – छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल उपहार स्वरूप दिया गया।

Published

on

Jamshedpur : शुक्रवार 30 जुलाई, 2021

जमशेदपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत झारखंड के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के आदेशानुसार, जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वन्नन के अपील पर पिछले दिनों जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना प्रभारी द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लास करने हेतु आम नागरिकों से पुलिस मोबाइल बैंक में नया या पुराना मोबाईल देने की अपील की थी।

जमशेदपुर शहर के नागरिकों ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बार फिर पूरी दुनियाँ को यह बतला दिया है कि हममें वह काबिलियत है कि हम मुसीबत में अपनों का साथ नहीं छोड़ते।

वैसे मेधावी बच्चे जो अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, इस प्रयास से अब वे भी समय पर और बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए शहर ने मानवीयता दिखाई जिसका सुंदर परिणाम यह हुआ कि कुल 500 की सँख्या में 4जी मोबाइल एवं लैपटॉप जमा हुए। 

इस क्रम में आज मुसाबनी थाना परिसर में 57 की सँख्या में 4जी मोबाइल एवं एक लैपटॉप का वितरण सीनियर एसपी डॉक्टर एम तमिल वन्नान, ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट, जिला शिक्षक अधीक्षक, डीएसपी घाटशिला, थाना प्रभारी मुसाबनी और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, समाजसेवी आसिफ महमूद एवं मुसाबनी थाना क्षेत्र के डोनर समाजसेवियों के हाथों मेघावी छात्र छात्राओं में 57 मोबाइल एवं स्कूल को एक लैपटॉप दिया गया। 

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पटामदा थाना में संध्या 4 बजे थाना परिसर में बच्चो के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वन्नन और प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर पटमदा सर्किल के डीएसपी सुमित कुमार, बोडाम थाना प्रभारी, पटामदा थाना प्रभारी, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, पटमदा क्षेत्र के स्कूल के प्रिंसिपल, पटमदा क्षेत्र के मोबाइल डोनर और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, समाज सेवी आसिफ महमूद और मुस्तफा अली के हाथों 47 4जी मोबाइल एवं स्कूल को एक लैपटॉप का वितरण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version