जमशेदपुर | झारखण्ड
दिनांक 31/01/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त सूचना अनुसार परसुडीह थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान लाल रंग के रेनॉल्ट क्विड कार रजिस्ट्रेशन no JH05BT9950 को रोका गया तथा जांच के दौरान कार से कुल 17 बंडल में कुल 620440/- रुपया, लॉटरी टिकट बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में कार में मौजूद दोनों व्यक्ति 1. राजा लकड़ा 2. चामो समद उर्फ तांता के द्वारा बताया गया की ये आज जमशेदपुर के साकची, बिस्तुपुर से अवैध रूप से लॉटरी की खरीद बिक्री करते हुए चाईबासा की ओर जा रहे थे।
पकड़े गए दोनो व्यक्तियों के पास से एक पर्स और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ से पता चला कि उक्त दोनों के अलावा सिकेंद्र यादव, गोलमुरी के नबी, साकची के बापी, भुइयांडीह के संतोष तथा अन्य लोग भी इस सरगना के मुख्य सदस्य हैं। पकड़े गए व्यक्तियों के पास बरामद रुपए, लॉटरी टिकट, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त कार को जप्त करते हुए, उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त के संबंध में परसुडीह थाना कांड संख्या 12/24 दिनांक 31.01.24 धारा 420/290/34 IPC एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज कर उक्त दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।