TNF News
लायंस क्लब भारत ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता
जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता का वितरण किया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह जी के नेतृत्व में किया गया। अंजुला सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमारे क्लब द्वारा आम जनमानस के लिए “बीट द हीट” अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत हमारे क्लब द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में राहगीरों और मजदूरों के बीच नाश्ता और कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज हमने अपने साकची कार्यालय से किया, जहां हमने 25 जरूरतमंदों के बीच नाश्ता और कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया।
दूसरी और डिमना रोड में, क्लब भारत के सदस्य लायन मीनल शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच कड़ी धुप में निम्बू की ठंडा शरबत पिलाकर राहत पहचाने का कार्य किया। साथ ही, क्लब भारत के सदस्य लायन सौरव आनंद ने भी गरीब सेवाकर्मियों और गार्ड को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलाई। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, लायन आयुष्मान सिंह, लायन सौरभ आनंद, लायन मीनल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।