राकेश टिकैत |
New Delhi : रविवार 10 अक्टूबर, 2021
Contents
जन लोकपाल आंदोलन से निकला केजरीवाल अब किसान आंदोलन से निकला है एक और सामाजिक प्राणी। जिससे देश में जल्द ही एक नए राजनेता का उदय होने जा रहा है, नाम है – राकेश टिकैत।
सोशल बनते हुए ये पोलिटिकल कब बन गए पता ही नहीं चला। खैर, उत्तर प्रदेश में खास दिलचस्पी रखने वाले नेताओं में अब इनका नाम भी शामिल हो चुका है। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) आंदोलनों की बौछार करने वाले हैं और मुख्यमंत्री योगी के राज्य में सेंध लगाने की तैयारी भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वे 15 अक्टूबर को पुतला दहन, 18 अक्टूबर को 6 घंटे ट्रेन का चक्का जाम और 26 अक्टूबर को बैठक कर पूरे देश में कलश यात्राएं निकली जाएंगी।
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन पार्टी के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार 9 अक्टूबर को एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने लखीमपुर हिंसा को एक्शन का रिएक्शन बताते हुए बयान दिया है कि वे BJP कार्यकर्ताओं की हत्या को अपराध नहीं मानते।
उनका कहना है कि ‘लखीमपुर खीरी में कारों के एक काफिले ने 4 किसानों को रौंद दिया था, जिसके जवाब में भाजपा के 2 कार्यकर्ता मारे गए। यह क्रिया के बदले की गई प्रतिक्रिया थी और मैं हत्या में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानता।’
पढ़ें खास खबर