क्राइम

रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में फंसा 251 रुपये में स्मार्टफोन का फ्रॉड करने वाला महाठग।

Published

on

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो मोहित गोयल


New Delhi : रविवार 10 अक्टूबर, 2021

एक रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में मोहित गोयल अपने दो साथियों के आज साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मोहित के दो साथी सुमित यादव एवं विनीत कुमार हैं जो इस अपराध में शामिल है। इनपर आरोप लगाया गया है कि इन तीनों ने एक रेप पीड़िता को लगभग एक वर्ष तक धमकाने का कुकृत्य किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने इस मामले में बताया है कि वर्ष 2020 के अगस्त माह में एक महिला ने रेप का मामला दिल्ली के द्वारका पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया जिसमें मुख्य आरोपी विकास मित्तल को बताया था।

इस FIR के बाद पीड़िता के पास किसी अंजान नम्बर से धमकी भरा कॉल आता है। आरोपी विकास मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन, धमकी भरा कॉल महिला के पास आता रहा। जिसमें केस वापस लेने नहीं तो जान से मारने की धमकी की बात कही जा रही थी। पुलिस ने इस धमकी भरे कॉल की जांच की जिसमें धमकी देने वाले तीनों आरोपी पकड़ में आ गए।

मोहित गोयल कौन है, क्या आप जानते हैं? आइये इस महाठग मोहित गोयल के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं।

आपको याद होगा कि आज से 5 साल पहले केवल 251 रुपये में स्मार्टफोन दिया जा रहा था। जिसके लिए सबसे पहले 251 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना था। लेकिन यह स्मार्टफोन आजतक ही शायद किसी को मिला है। इस स्मार्टफोन को Freedom 251 के नाम से लॉन्च किया गया था। इस मास्टर प्लान के तहत महाठग मोहित गोयल ने लगभग 200 करोड़ रुपये की जालसाजी कर ली।

मोहित गोयल शामली का रहने वाला है जिसने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक  कंपनी के द्वारा इस फ्रॉड को अंजाम दिया था।
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का भरपूर लाभ अर्जित करते हुए केवल 251 रुपये में स्मार्टफोन का लालच देकर इसने इस प्लान को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था। लोग इसके झांसे में आ कर बुकिंग भी कर दिए थे। इस आशा के साथ कि एक साल में ही कम से कम स्मार्टफोन तो मिल ही जायेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि महाठग गोयल पर जालसाजी के कुल 48 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version