झारखंड

रुपनगर, निर्मलनगर ए, निर्मलनगर बी, निर्मलनगर सी, जाहिरा बस्ती का दौरान जेएनएसी स्पेशल प्लान बनाकर नालों की सफाई कराए : सरयू

Published

on

  • सोमवार और मंगलवार को जुस्को के साथ करेंगे बैठक
  • नाले जाम हैं, पानी नहीं निकल रहा, सड़ांध से नाक फटती है

जमशेदपुर । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को सोनारी के रुपनगर, निर्मलनगर ए, निर्मलनगर बी, निर्मलनगर सी, जाहिरा बस्ती आदि का दौरा किया.

श्री राय के समक्ष सैकड़ों महिलाएं आईं और उन्होंने श्री राय को बस्तियों की समस्याएं बताईं. मुख्य समस्या पेयजल की थी. कोई बस्ती ऐसी नहीं, जो समस्याग्रस्त ना हो. किसी बस्ती में पेयजल का पाइप तो बिछा दिया गया है लेकिन कनेक्शन दिया ही नहीं गया है. श्री राय को बताया गया कि टाटा स्टील यूआईएसएल 20 से 30 हजार रुपये प्रति कनेक्शन ले रहा है. सभी चाहते हैं कि पानी का कनेक्शन मिले, घर में जल आए.

श्री राय को स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के प्रायः सभी नाले जाम हैं. पानी नहीं निकल रहा है. महुआ अपार्टमेंट, काकोली अपार्टमेंट आदि में पानी के निकासी का रास्ता बंद हो गया है. फ्लैट के नीचे पानी जमा होकर सड़ांध पैदा कर रहा है.

श्री राय को बस्ती वालों ने बताया कि कालिंदी बस्ती का भी नाला जाम हो गया है. जाहिरा बस्ती से निकलने वाला रास्ता बंद हो गया है, जो सात नंबर स्टेशन जाता है. लोगों ने श्री राय को बताया कि कठिनाईयां बहुत सारी हैं.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : राघवेंद्र सिंह की चाची का हृदयाघात से निधन

श्री राय ने बस्तीवासियों से कहा कि वह सोमवार और मंगलवार को जुस्को के अफसरों के साथ बैठेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए बात करेंगे. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इनसे पानी का कनेक्शन देने के लिए बात तो करेंगे ही, जेएनएसी से कहेंगे कि वह यहां के लिए स्पेशल प्लान बनाए और सभी नालों की सफाई करे. जहां की सड़कें टूटी हुई हैं, उसे सुधारा जाए.

श्री राय ने कहा कि लंबे वक्त से समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बस्तियों में रहने वालों को भी बढ़िया जीवन जीने का हक है. वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बस्तियों में रहने वाले भी बढ़िया जीवन जी सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version