सोशल न्यूज़

राही ट्रस्ट की सदस्या ने बाराद्वारी वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को रात्रि का भोजन करा लिया आशीर्वाद

Published

on

Jamshedpur : रविवार 12 सितंबर, 2021  

हमारे समाज में सक्रिय भूमिका में समाजिक संस्था राही ट्रस्ट की अपनी एक अलग ही पहचान है। उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें अनंत बधाई। 

राही ट्रस्ट की एक सदस्या श्रीमती उषा शर्मा जी कल यानी 11 सितंबर, 2021 को बाराद्वारी वृद्धा आश्रम में सभी वृद्धजनों को रात्रि का भोजन कराकर उनकी सेवा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

बता दें कि अपने पुत्र की नौकरी लगने पर इस खुशी को साझा करने के लिए श्रीमती उषा शर्मा जी ने कोई विशेष सामाजिक पार्टी  नहीं दीं। बल्कि इस खुशी को दुगुना करने और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने के लिए वृद्धाश्रम आ गए। यहां आकर सभी बड़े-बुजुर्गों को रात्रि का भोजन कराया और जीवन में शांति, प्रगति और उन्नति का आशीष भी लिया।

इस अवसर पर राही ट्रस्ट से अशोक कुमार, विकास कुमार साहनी, रितु शर्मा, उषा शर्मा, कुमार सौरभ, अदिति शर्मा, मेघा और रोहन शामिल हुए।

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version