झारखंड

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर परिसर में “पूर्ववर्ती छात्र केंद्र” का उद्घाटन। देश विदेश से पूर्व छात्र हुए शामिल।

Published

on

जमशेदपुर । झारखंड

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर परिसर में “पूर्ववर्ती छात्र केंद्र” का उद्घाटन आज मंगलवार, 20 जून 2023 को सुबह 09.30 बजे NIT के मुख्य प्रसाशनिक भवन मेंं आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व के सभी छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन शामिल हुए।

बता दें कि इस केंद्र का उद्घाटन NIT के विद्यार्थी 1967 बैच एवं आरएसबी समूह के अध्यक्ष श्री आर के बेहरा ने किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के वर्तमान निदेशक प्रोफेसर गौतम सुत्रधार ने किया। 


इस कार्यक्रम में श्री आर के बेहरा ने कहा कि वे सभी एलुमनी छात्रों के आभारी हैं जिनके प्रयास से 63 साल पुरानी संस्थान में एलुमनी सेंटर का खोला गया। एलुमनी छात्र संगठन (नीरजा) के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार और चितरंजन सहाय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में  संस्थान का रैंक 130 है। जिसे सुधारने में एलुमनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। बात इंफ्रास्ट्रक्चर की हो या अन्य एक्टिविटी की मैं इसमें भरपूर सहयोग करूंगा। साथ ही पीएचडी के विद्यार्थियों के लिए और बेहतर काम करने की आवश्यकता है। जिसमें न्यू टेक्नोलॉजी के लिए इंडस्ट्रियल सपोर्ट की जरूरत है। साथ ही यहां इन्वेंशन सेंटर स्थापित होगा।

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सुत्रधार ने अपने संबोधन में कहा कि एलुमनी संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमारे  अम्बेसडर हैं। आज संस्थान के एलुमनी भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में अच्छे पोजिशन पर हैं। वे हमसे जुड़कर संस्थान को एक नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। यह संस्थान कॉर्पोरेट डिजाइन के रूप में विकसित हो, जिसमें एलुमनी सहयोग कर सकती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, एनआईटी जमशेदपुर के पास ही स्थित है। इससे विद्यार्थियों के अध्ययन में विशेष लाभ मिलेगा। 


वर्ष 1966 बैच के बीएन दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा की आज ऐतिहासिक दिन है, मुझे आज भी याद है कि हमलोग प्रैक्टिकल करने पटना और बीआईटी सिंदरी तक जाते थे। आज पूर्ववर्ती छात्रों को संस्थान में जगह मिल रही है, यह बेहतर ऑप्सन है। यह देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। 

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य एलुमनी छात्रों ने भी अपनी बातों को संबोधित किया।

इस अवसर पर कई गणमान्य पूर्ववर्ती छात्र डिजिटल माध्यम से देश व विदेशों से जुड़े थे। बता दें कि आज टाटा स्टील के ऑफिसर संजीव पॉल उपस्थित हुए। आज का उद्घाटन समारोह में मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत सहित NIT संस्थान के अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version