स्पोर्ट्स

राष्ट्रीय गौरव: झारखंड की बेटियों ने जीता गोल्ड, बेटों को मिला सिल्वर मेडल

Published

on

  • ओडिशा के परादीप में हुई 26वीं राष्ट्रीय मिनी एवं यूथ टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड का शानदार प्रदर्शन

जगतसिंहपुर, ओड़िसा:  02 से 04 मई 2025 तक ओडिशा के जगतसिंहपुर स्थित गोपाबंधु स्टेडियम, परादीप पोर्ट में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय मिनी एवं यूथ बालक-बालिका टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीमों ने पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया।

झारखंड की मिनी बालिका टीम ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को सीधे दो सेटों में 21-10 और 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, मिनी बालक टीम को कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र के हाथों 21-18, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

सम्मान और बधाई का दौर

झारखंड के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर टेनिस वॉलीबॉल संघ झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्ता, पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली और सरायकेला-खरसावां के सचिव दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

यह जानकारी सरायकेला-खरसावां के सचिव दीपक कुमार ने साझा की।

THE NEWS FRAME

Read More : 🌍 विश्व अस्थमा दिवस 2025: “सभी के लिए अस्थमा देखभाल” का संदेश लेकर डॉ. रूद्र प्रसाद सामंत की चेतावनी – अस्थमा को हल्के में न लें!

स्वर्ण पदक विजेता मिनी बालिका टीम

  • तृप्ति मिंज (कप्तान)
  • नीतिका लकरा (उपकप्तान)
  • श्रुति सुंडी
  • पार्वती कुमारी
  • तपस्या कुमारी
  • बी. एम. टी. गोराई
  • कोच: दीपक कुमार
  • मैनेजर: अमित साव

रजत पदक विजेता मिनी बालक टीम

  • अनुज तिवारी (कप्तान)
  • आदित्य तिवारी
  • रूद्र वर्मा
  • आयुष महतो
  • प्रशांत
  • कोच: दीपक कुमार
  • मैनेजर: अमित कुमार

विशेष बिंदु:

  • प्रतियोगिता में देशभर की उत्कृष्ट टीमें सम्मिलित थीं।
  • झारखंड की बेटियों ने निर्णायक जीत के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
  • कोचिंग और प्रबंधन में स्थानीय प्रशिक्षकों और अधिकारियों की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version