Ranchi : शुक्रवार 06 मई, 2022
गरीब या गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने गुलाबी कार्ड बना कर भरपूर राशन का वितरण किया। जिसमें प्रति सदस्य 5 किलो अनाज (3 किलो गेंहु + 2 किलो चावल) निश्चित किया गया है। वहीं कोरोना काल से अभी तक यह दुगुना कर, दिया जा रहा है। जिसका लाभ गरीबों की तुलना में सम्पन्न लोग अधिक उठा रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकारी कर्मचारी सक्रिय होकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए जुर्माना वसूल करना आरम्भ कर दिया है।
बता दें कि अपात्र लोगों के खिलाफ रांची जिला आपूर्ति कार्यालय सक्रिय हो गई है। और वैसे लोगों के खिलाफ कार्य कर रही है जो संपन्न रहने के बावजूद गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाकर अनाज का उठाव कर रहे हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अल्बर्ट बिलुंग के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 15 अयोग्य लाभुकों को चिह्नित कर उनसे जुर्माना वसूला गया है।
आपको बता दें कि 11 लोगों ने पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना (PHH) कार्ड और 4 लोगों ने अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड बना कर योजना का लाभ ले रहे थे। जब से ये राशन का उठाव किये हैं तब से ब्याज सहित राशि जोड़कर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की कुल रकम 7,73,651 रुपए बताई गई है।
जानकारी के लिए बता दें यदि कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार है जो सम्पन्न है और PHH या AAY राशन कार्ड के लिए अयोग्य है लेकिन उसके पास ये राशनकार्ड हैं और वह राशन ले रहा है तो उसे सतर्क रहने की आवश्यता है और उसे जिला कार्यालय के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर राशनकार्ड को जमा करवा देना चाहिए, साथ ही राशनकार्ड के लिस्ट से अपना नाम भी हटवा देना चाहिए।