TNF News

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने छठ व्रतधारियों एवं अखाड़ा समितियों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन: अरुण सिंह

Published

on

रामनवमी को लेकर जिला प्रसाशन अलर्ट : अखाडा समितियों के साथ की बैठक 

जमशेदपुर:  दिनांक 3/04/24 को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के साथ उपायुक्त सभागार में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने जिला प्रशासन और रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया, ताकि पूरे शहर में रामनवमी महोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि रामनवमी महोत्सव का आयोजन जमशेदपुर शहर में होना है. उन्होंने तैयारियों की जानकारी देते हुए महोत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं पर बिंदुवार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने विसर्जन घाट को पहले से बेहतर बनाने, विसर्जन घाट में रोशनी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया ताकि नदी घाटों पर अखाड़ा समितियों को कोई परेशानी न हो।

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने छठ व्रतधारियों एवं अखाड़ा समितियों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन: अरुण सिंह

यह भी पढ़ें: अब समीना की मनेगी ईद, फरिश्ता बनकर पहुंची- ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट।

व्यवस्था रहेगी चुस्त और दुरुस्त 

नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने, विसर्जन मार्ग के दौरान पेड़ों की लटकती शाखाओं को हटाने, विसर्जन मार्ग को बेहतर बनाने के लिए सड़क की मरम्मत करने और सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन मार्ग पर बैरिकेडिंग करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी सेना ने तेलंगाना में राम मंदिर पर हुए हमले की निंदा की, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

चुनाव आचार संहिता लागू है इसका ध्यान रखेंगे अखाडा समिति 

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान समय रहते कर लिया जायेगा और उन्होंने जमशेदपुर केंद्रीय समिति से कहा कि वे सभी रामनवमी अखाड़ा समितियों को आश्वस्त करें कि जिला प्रशासन उनकी सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए काम करेगा और वरीय पुलिस साथ ही अधीक्षक ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू है, ऐसे में यह संदेश दिया जाये कि सभी अखाड़ा समितियां शाम को विसर्जन करें और देर रात तक तेज ध्वनि प्रणाली का उपयोग नहीं करें। पुलिस किसी भी अखाड़ा समिति को बेवजह परेशान नहीं करेगी।

बैठक में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से अभय सिंह, मुख्य संरक्षक, पन्ना सिंह जाधेल, संरक्षक, उमेश सिंह, संरक्षक, ललन द्विवेदी, संरक्षक, अरुण सिंह, अध्यक्ष, नितिन चंद्र त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष, शंकर रेड्डी, उपाध्यक्ष, दीपक यादव, उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष, विजय तिवारी, उपाध्यक्ष मोहन एसएओ उपाध्यक्ष, उतम दास सचिव प्रवीण सेठी महासचिव, मनोज बाजपेयी उपाध्यक्ष, कन्हैया यादव सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ लगा नशीला कोल्डड्रिंक पिला कर बलात्कार करने का आरोप।

 

iqs

Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version