TNF News

रामनवमी को लेकर मानगो नगर निगम में आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने आगामी रामनवमी पर्व के अवसर पर मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई, टैंकर से जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट मरम्मती, नाली पर आवश्यकतानुसार स्लैब डालना एवं टूटे हुए सिलेब को हटवाना, सड़क से सभी प्रकार के अवरोधक को हटाना एवं जुलूस मार्ग पर एवं अखाड़ा में शांति व्यवस्था बहाल करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच अखाड़ों के अनुसार देखरेख के लिए कार्य आवंटित किया गया। सभी अखाड़ा में साफ सफाई का कार्य एवं जुलूस मार्ग डिमना मुख्य सड़क तथा न्यू पुरुलिया रोड से वेस्ट मटेरियल का उठाओ कार्य के लिए जितेंद्र कुमार नगर प्रबंधक एवं दिनेश्वर यादव नगर प्रबंधक को नोडल कर्मी नियुक्त किया गया है। सभी अखाड़ों पर जुलूस मार्ग डिमना मुख्य सड़क तथा न्यू पुरुलिया रोड में बने स्टोलों में टैंकर द्वारा जलापूर्ति के लिए नगर प्रबंधक राहुल कुमार एवं सीएमएम निर्मल कुमार को नोडल कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है।

सभी अखाड़ों एवं जुलूस मार्ग डिमना मुख्य सड़क तथा न्यू पुरुलिया रोड में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट की मरम्मत तथा सीसीटीवी का सुचारू रूप से संचालन कार्य के लिए नगर प्रबंधक निशांत कुमार एवं अनामिका निशा बागे को नोडल कर्मी प्रतिनिधि किया गया है। सभी अखाड़ों एवं जुलूस मार्ग डिमना मुख्य सड़क तथा न्यू पुरुलिया रोड के किनारे अवस्थित नाली के ऊपर टूटे हुए स्लैब को हटाना एवं नए स्लैब को लगाना तथा चापाकल मरम्मत  कार्य के लिए संतोष कुमार सहायक अभियंता को नोडल कर्मी नियुक्त किया गया है।

बैठक में आवंटित किए गए कार्यों के अनुसार अखाड़ों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यों को सुगमता पूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

रामनवमी पर्व से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया कार्यपालक पदाधिकारी ने का निर्देशित कार्यों को सही समय में पूर्ण करना है। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version