फाइल फोटो- सांसद विद्युत वरण महतो |
Jamshedpur : शनिवार 9 अक्टूबर, 2021
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की निर्ममतापूर्वक पिटाई की गई जिससे कि उसकी मौत हो गई। इस खबर की वीडीयो झारखंड के जिला पूर्वी सिंहभूम के बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने ट्विटर पर शेयर की है। साथ ही इस घटना से आहत होते हुए उन्होंने लिखा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई से मौत हो गई। लेकिन लखीमपुर-खीरी को राजनीतिक पर्यटन स्थल बनाने वाले विपक्ष ने चुप्पी साध लिये है। क्या अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और तमाम कांग्रेस के नेता राजस्थान जायेंगे?
सांसद विद्युत वरण महतो का यह मर्माहत वाक्य वाकई में विपक्ष पर कई सवाल खड़े करता है। कॉंग्रेस केवल बीजेपी शासित राज्यों में हो रहे दुर्घटनाओं पर नजर रखते हुए राजनीति का नया नाटक करना है। यदि वाकई में दिल के अंदर थोड़ी सी भी दया होती तो कॉंग्रेस गैर बीजेपी राज्यों में हो रही दुर्घटनाओं पर भी विधवा विलाप करती। उन स्थलों पर भी जाती जहां कॉंग्रेस की सरकार है। अफसोस राजनीति की नौटंकी तो सिर्फ बीजेपी राज्य में ही करनी है।
राजस्थान के #हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की निर्ममतापूर्वक पिटाई से मौत हो गई।
लेकिन #Lakhimpur_Kheri को राजनीतिक पर्यटन स्थल बनाने वाले विपक्ष ने चुप्पी साध लिये है।
क्या अब @RahulGandhi @priyankagandhi और तमाम कांग्रेस के नेता #राजस्थान जायेंगे? pic.twitter.com/mlPUoRtlM7
— Bidyut Baran Mahato (@mpbidyutmahato) October 9, 2021
पढ़ें खास खबर