जमशेदपुर : दिनांक 24 अगस्त, शनिवार को हल्दीपोखर के कोवाली थाना अंतर्गत रसुनचोपा गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर गाँव वालों के सहयोग से करीब 400 किलो प्रतिबंधित गौ मांस पकड़ा गया। यह मांस एक छोटा हांथी गाड़ी (गाड़ी नंबर: JH22F 3050) में ढक कर ले जाया जा रहा था।
गाँव वालों के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की टीम ने वाहन, वाहन चालक और प्रतिबंधित मांस को पकड़कर प्रशासन के हवाले कर दिया।
घटना के मौके पर सिंहभूम विभाग गौ रक्षा प्रमुख श्री मन्टु दुबे, बजरंग दल सह संयोजक श्री चंदन दास, जिला परिषद सदस्य श्री सूरज मंडल तथा अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : एनआईटी जमशेदपुर में मनाया गया पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस।