TNF News

रक्तदान शिविर में 755 युवाओं ने किया रक्तदान।

Published

on

अलवर, राजस्थान : अलवर लोकसभा के पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की सातवीं पुण्यतिथि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर आज तिजारा स्थित हनुमान बगीची दूधाधारी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे पहले हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

कन्या पूजन के बाद विशाल भोज का आयोजन किया गया। युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। हजारों की संख्या में मौजूद साधु-संतों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस रक्तदान शिविर में उल्लेखनीय बात यह रही कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान कर पुण्य कमाया।

यह भी पढ़ें : ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की हुई शुरूआत, जिला कलेक्टर परिसर में जिला कलेक्टर ने “एक पेड़ मां के नाम” किया पौधारोपण।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख जय प्रकाश यादव, भाजपा नेता नितेंद्र यादव, विक्रम यादव, रामेश्वर सैनी, बने सिंह बिधूड़ी, सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी, अधिवक्ता पुरूषोत्तम सैनी, राजू सैनी, नरोत्तम सोनी, वीरेंद्र सैनी, पार्षद अनिल बंसल, देशपाल यादव, पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद विशंभर दयाल सैनी, सेठ हबली गुप्ता, विक्रम सिंह गुर्जर, साहिल राठौड़, सरपंच रतिराम यादव, पृथ्वी सिंह यादव, रामनिवास यादव, विवेक शर्मा, डब्बू जैन, हिमांशु कटारिया, राम अवतार सैनी, राजेश सलोना आदि मौजूद रहे उपस्थित थे. यादव, मनोज यादव सहित हजारों लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : मुकेश कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version