Election

युवा चौपाल उलीडीह मंडल में भाजयुमो ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Published

on

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम “युवा चौपाल” आज उलीडीह मंडल अंतर्गत रामजन्म नगर में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर अमित अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दशक में भारत ने अद्भुत प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें पीएम अन्न योजना, उज्वला योजना और आवास योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं से देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है।

THE NEWS FRAME

अग्रवाल जी ने यह भी कहा कि भारत आज दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी बन गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया मूवमेंट शुरू करके देश के युवाओं के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि सस्ते मोबाइल और डेटा ने देश के युवाओं को सशक्त बनाया है।

उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले यह धारणा थी कि भारत COVID-19 महामारी से निपटने में सक्षम नहीं होगा, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत ने इस महामारी का सफलतापूर्वक सामना किया और 100 से अधिक देशों को COVID-19 वैक्सीन की आपूर्ति की। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।

अग्रवाल जी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की छवि पूरी दुनिया में बदल गई है। उन्होंने कहा कि आज विदेशी भारत को एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त निरीक्षण यात्रा, को-ऑपरेटिव कॉलेज की तैयारियों का जायजा

कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी, उलीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान जी, महामंत्री राकेश जी, मंत्री जीतू गुप्ता जी, मधु सिन्हा जी, राजू प्रजापति जी, भाजयुमो मंडल महामंत्री अनिल, सीतल, मंत्री कुंदन, ओबीसी मोर्चा के गोपी चौधरी, अंशु रिशु एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भवदीय अमित सिंह जिला मीडिया प्रभारी जमशेदपुर महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version