सोशल न्यूज़

मौत का डैम, जहां मछली पकड़ने गए चार युवक के डूबने से हुई मौत।

Published

on

THE NEWS FRAME

गढ़वा : शुक्रवार 15 अक्टूबर, 2021

झारखंड राज्य के गढ़वा जिला में श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं-5 स्थित बभनी खाड डैम में मछली पकड़ने गए चार युवकों के डूबने से मौत हो गई है। डूबने के बाद चारों की लाश डैम के फाटक के नीचे फंसी मिली।

इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार पहुंच कर मामले का जायजा लिया और डैम का फाटक खुलवाया और नहर के माध्यम से इन्हें बाहर निकाला गया। चिकित्सा जांच के लिए इन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबे गए चारो युवक का नाम है- बबलू उरांव 25 वर्ष, अनिल उरांव 25 वर्ष, अमरेश उरांव 17 वर्ष, तथा नागेंद्र उरांव 22 वर्ष। सभी नयाखाड़ गांव के रहने वाले हैं। अपने 9 अन्य साथियों के साथ ये चारों बभनी खाड डैम में मछली पकड़ने गये हुए थे। ये चारों जाल लेकर डैम के अंदर फाटक के नीचे गए। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर कुछ लोगों को शंका हुई और उनकी जानकारी लेने फाटक के पास आकर देखा और उन्हें पुकारा। कोई जवाब आता न देख उन लोगों ने गांव वालों को खबर की। खबर जंगल के आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version