झारखंड

मोहरदा के वर्तमान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढाने, एक सेटलिंग जलाशय बनाने, भुवनेश्वरी मदिर के पास एक नई टंकी बनाने, वर्तमान टंकियों की नियमित सफाई करने, बचे हुए इलाकों में जलापूर्ति वितरण पाइप डालने ……..

Published

on


जमशेदपुर | झारखण्ड 

मोहरदा जलापूर्ति परियोजना फेज -2 (प्रस्तावित) एवं मोहरदा जलापूर्ति योजना (वर्तमान) के सुदृढ़ीकरण कार्यों में प्रगति की समीक्षा के लिए दिनांक 18.07.2023, मंगलवार को रांची स्मार्ट सिटी कैम्पस में एक बैठक नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता जमशदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय करेंगे तथा बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के प्रतिनिधि एक वरीय जिला स्तर पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, टाटा स्टील यूआईएसएल के वरीय महाप्रबंधक, जुडको के परियोजना निदेशक तथा मोहरदा फेज-2 के लिए नियुक्त परामर्शी मेसर्स वेपकोस लिमिटेड के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में मोहरदा के वर्तमान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढाने, एक सेटलिंग जलाशय बनाने, भुवनेश्वरी मदिर के पास एक नई टंकी बनाने, वर्तमान टंकियों की नियमित सफाई करने, बचे हुए इलाकों में जलापूर्ति वितरण पाइप डालने, निर्माणाधीन 9592 प्रधानमंत्री आवासों के लिए तथा जमशेदपुर अक्षेस के समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था करने, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवश्यक पंपिंग सिस्टम, जलाशय आदि का निर्माण करने पर विचार होगा। 

विधायक सरयू राय ने कहा कि मोहरदा के अतिरिक्त जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी से पानी लेकर, पेयजल के रूप में आपूर्ति करने के बारे में भी विचार किया जाएगा। नदी का पानी गंदा हो जाने के कारण टाटा लीज क्षेत्र के इलाकों में भी गंदगी युक्त एवं कीड़ा युक्त पानी की शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों के मद्देनजर चांडिल जलाशय से डिमना लेक होकर साफ पानी लेने के बारे में भी वे बैठक में शामिल अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे। मोहरदा जलापूर्ति परियोजना की क्षमता बढ़ाना तथा इसका फेज-2 तैयार करना आवश्यक हो गया है। बैठक का आयोजन सेे संबंधित नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार के उपनिदेशक द्वारा जारी की गयी अधिसूचना की प्रति संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version