TNF News
मोबाइल धारकों की हो गई बल्ले। वैलिडिटी बढ़ गई।
मोबाइल : शुक्रवार 28 जनवरी, 2022
महीने होते हैं 12 लेकिन मोबाइल कम्पनियों की मनमानी ने साल में बना दिये हैं 13 महीने। जैसा कि आप जानते हैं सभी मोबाइल ऑपरेट (दूर संचार) कम्पनियों ने रिचार्च की वैलिडिटी (वैधता) 28 दिन कर दी थी, जिसकारण मोबाइल उपभोक्ताओं को एक वर्ष में 12 कई जगह 13 महीने का रिचार्ज करवाना पड़ता था। लेकिन ट्राई ने अब नियम बदल दिए हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार (मोबाइल फोन) ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए 28 की जगह 30 दिन की वैधता वाले रिचार्ज प्लान देने होंगे। इसके लिए ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को 60 दिन की समय सीमा दी है। 60 दिन के बाद उन्हें नियम बदलने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राई ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है, ”प्रत्येक दूरसंचार सेवाप्रदाता 30 दिनों की वैधता वाले कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करेगा।” दूरसंचार कंपनियों को इस आदेश का अनुपालन अधिसूचना की तारीख से 60 दिन के भीतर करना होगा।
RevolutionPrabhat
January 28, 2022 at 2:53 PM
Andolan rang layi