जमशेदपुर | झारखण्ड
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा कुईलीसुता पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मनरेगा योजना से क्रियान्वयन योजना, आम बागवानी, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देश भी दी गई।
पदाधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत चल रहे दीदी बाड़ी योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी का निरीक्षण किया। लाभुको द्वारा आम बागवानी पर किए गए मेहनत से काफी संतुष्ट दिखे और उसे आम के सिचाई के बारे में जानकारी दी गई। मनरेगा योजना के तहत डोभा एवं तालाब में काम कर रहे मजदूरों से बात कि गई। सभी मजदूरों से अपिल की गई कि किसी भी प्रकार से कोई परेशानी होती है तो तत्काल प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा या फिर हमको सूचित करें। कार्य स्थल में जॉब कार्ड, मजदूरों के लिए पानी, दवाई किट आदि का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत आवास योजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लाभुकों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द ससमय आवास को पूर्ण करे ताकि गृह प्रवेश कराया जा सके तथा संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दी गई किसी भी प्रकार से कोई परेशानी होती है तो तत्काल सूचित करेगें। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया केन्द्र में बहुत कम ही बच्चे उपस्थित है सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि किस परिस्थिति में कम बच्चे उपस्थित हुए है आपके द्वारा गांव में जागुरूकता अभियांन चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चे उपस्थित हो सकें। बच्चों के लिए बनाया जा रहा भोजन के गुणवक्ता की जांच की गई और सेविकाओं को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई।