झारखंड

मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इचड़ा पंचायत में आयोजित हुआ ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम

Published

on

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

शिविर में आये ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी, व योजनाओं का लाभ देने के लिए लिया गया आवेदन

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लाभुकों के बीच फलदार पौधों का किया गया वितरण

—————————

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित आयोजित किये जा रहे पंचायत स्तरीय शिविर में आज मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इचड़ा पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रखंड के वरीय प्रभारी सह डीटीओ श्री धनंजय, बीडीओ सह सीओ श्री बिजय कुमार, पंचायत जनप्रतिनिधि व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी, कर्मी मौजूद रहे। 


‘आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार’ कार्यक्रम के दौरान सुयोग्य लाभुको के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कंबल वितरण, साइकिल की राशि का वितरण, हरा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लाभुकों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें योजनाओं का लाभ देने सम्बंधी आवेदन लिया गया। 


आमजनों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ अपने पंचायत में रहकर बिना दौड़ भाग किये मिले इस उद्देश्य से पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। 

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की जानकारी देने के साथ साथ आवेदन लेने के लिए पंचायतों में लगने वाले प्रत्येक शिविर में अलग से काउंटर बनाए गए है। इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनको दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ जिन्हें नही मिला है उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान और रसोई घर का निर्माण होगा।

शिविर के माध्यम से बैंक से जुड़ी समस्याओं का भी निदान किया गया। साथ ही आधार कार्ड में सुधार और त्रुटि के निराकरण हेतु आवेदन लिए गए।  राजस्व से संबंधित स्टॉल में लगाना-रसीद, दाखिल-खारिज, जमीन नापी आदि समस्याओं का आवेदन लिया गया। जाति, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र भी बनाया जा रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version