झारखंड

मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बागवानी से संबंधित महत्वपुर्ण बैठक ग्राम रोजगार सेवकों के संग कि गई।

Published

on

 

मुसाबनी । झारखंड

मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बागवानी से संबंधित महत्वपुर्ण बैठक ग्राम रोजगार सेवकों के संग कि गई। बैठक में पंचायतवार बागवानी योजनाओं से संबंधित पिट खोदाई, घेरान, जलकुण्ड एवं सी0पी0 टी0 से जुड़ी सभी प्रकार प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कि गई एवं आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई। 

पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बागवानी कृषि की एक शाखा है जो फलों, सब्जियों, फूलों और सजावटी पौधों की खेती से संबंधित है। यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो पौष्टिक आहार प्रदान करने और पर्यावरण को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस कारण सरकार एवं विभाग इस योजना को अति गंभीरता से ली जा रही है किसी प्रकार कि लापरवाही होती है तो उसपर संख्त कार्रवाही की जाएगी। 

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को संख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी ग्राम में बागवानी योजना को लेकर लापरवाही करती है तो आपके उपर कार्यवाही कि जाएगी इसलिए आप प्रत्येक दिन पंचायत का भ्रमण करना सुनिश्चित करेगें इसके अतिरिक्त सभी पंचायत के राजस्व ग्राम में 6-6 योजना लेना सुनिश्चित करेगें। मौके पर ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version