जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई मुसाबनी अंतर्गत औधौगिक क्षेत्र रोआम में औधौगिक इकाइयों की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक, माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व कम्पनी प्रतिनिधि रहे मौजूद
जिन कंपनियों को जमीन आवंटित है कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं, प्रत्येक माह होगी समीक्षा… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
औधौगिक क्षेत्र के विकास से विकास कार्य में तेजी आएगी, पलायन रुकेगा… माननीय विधायक, घाटशिला
—————————
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत रोआम में औधौगिक इकाइयों की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक की गई। माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन बैठक में शामिल हुए। विदित हो कि रोआम में औधौगिक क्षेत्र का निर्माण राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिए 18 उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु भूमि आवंटित किया जा चुका है। बैठक में उद्योगों के स्थापना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।
गौरतलब है कि औधौगिक क्षेत्र में 18 उद्यमियों में से सिर्फ 1 उद्यमी ने कार्य प्रारंभ किया है जिसपर बैठक में अप्रसन्नता जाहिर की गयी। माननीय विधायक घाटशिला ने कहा कि 18 उद्यमियों द्वारा भूमि पूजन किया गया था, ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि औधौगिक क्षेत्र के विकास से रोजगार मिलेगा, पलायन रुकेगा लेकिन उद्यमियों द्वारा कार्य मे अपेक्षित प्रगति नहीं लाया जाना निराशाजनक है। 1 को छोड़कर अन्य 17 ने बाउंड्री वाल का भी निर्माण नहीं कराया है। पूर्व के बैठक में भी इस सम्बंध में तत्कालीन उपायुक्त द्वारा निर्देश देने के बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं लाया गया जो काफी खेदजनक है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि औधौगिक क्षेत्र के विकास हेतु राज्य सरकार एवम जिला प्रशासन काफी संवेदनशीलशील है, उद्यमियों से अपेक्षा भी है कि पॉजिटिव माइंडसेट के साथ निर्माण कार्य को गति दें, जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। योजना के अनुरूप कार्य मे तेजी लाएं, प्रत्येक माह में इसकी समीक्षा की जाएगी। उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल सम्पर्क करें, समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। सभी उद्यमी को कार्य योजना बनाते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। दो उद्यमियों को बैठक से अनुपस्थित रहने पर शो कॉज का निर्देश दिया गया। कॉस्मिक इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन का भूखण्ड पर कोई गतिविधि नहीं पाए जाने, दो बार किये गए शो कॉज जवाब नहीं देने पर भूखण्ड आवंटन रद्द करने का निर्देश दिया गया।