जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 28/12/2023 को श्री मिर्जा हांसदा मुखिया महोदय से शिष्टाचार मुलाकात की गई एवं मुलाकात के पश्चात अभिवादन हुई। नव वर्ष मंगलमय हो इस संदर्भ में मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से कैलेंडर वितरण की गई। सभी सहयोगियों के साथ आपसी सौहार्द भाव से शिक्षा के इस संस्थान को बढ़ाने हेतु सलाह मांगी गई।
मुखिया महोदय ने इस बात को लेकर भी आश्वासन दिया की सड़क का निर्माण हेंदलजुरी पंचायत होते हुए केसरपुर तक जल्द से जल्द प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए आदरणीय विधायक एवम सांसद ने आकर निरीक्षण कर लिए है। इसी पंचायत के अंर्तगत मुरली पारामेडिकल भी अवस्थिति है जिसके फलस्वरूप यहां के शिक्षकों एवम सभी छात्र छात्राओं को काफ़ी सुविधाजनक होगी।
मुरली ग्रुप से आए सलाहकार श्री उत्तम कुमार आचार्य एवं आदरणीय मुखिया महोदय श्री मिर्जा हांसदा ने नव वर्ष में साथ-साथ ग्राम भ्रमण एवं विद्यार्थियों के बीच जागरूकता का माहौल के लिए बात रखी। सभी विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई करके यहां के पंचायत- हैंदलजुड़ी, प्रखंड- घाटशिला का नाम रोशन करें एवं अपना जीवन यापन में विकास के राह पर चल सके। यह संस्थान डीएमएलडी, ओटी, ड्रेसर के शिक्षाओं के साथ और अन्य स्कूली बच्चों की शिक्षा के साथ जमशेदपुर और घाटशिला क्षेत्र में कार्यरत है।
वर्तमान में सभी विद्यार्थी अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले वर्ष से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा बच्चे नामांकन करेंगे और इस क्षेत्र पंचायत, प्रखंड और जिला का नाम रोशन करेंगे ऐसी आशा के साथ यह बातें रखीं। अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के भूतपूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर शंकर टुडु ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से काम करते रहिए और भविष्य का नाम रोशन करते रहे।
नव वर्ष मंगलमय हो इस संदर्भ में मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैलेंडर वितरक मुरली पारामेडिकल के छात्र गुलाम नबी आजाद, चमन कुमार सुसारी टुडु करीना कुमारी ने की।