झारखंड

मुरली ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन ने दिया क्रिसमस और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। जारी किया नववर्ष 2024 का कैलेंडर।

Published

on

THE NEWS FRAME

जामशेदपुर ।  झारखंड

जमशेदपुर की ओर से इस त्यौहार पर सभी भाइयों और बहनों को जोहार- इस अवसर पर क्रिसमस दिवस के साथ – साथ नव वर्ष के कैलेंडर मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  की ओर से शिक्षकों – विद्यार्थियों एवं समाज सेवक के बीच वितरित किया गया। नववर्ष का कैलेंडर बागुननगर, विद्यापति नगर, राजनगर, हेसल, जादूगोड़ा, मुसाबनी, गालूडीह, धमकबेड़ा, कालाझोर, पुटरु टोल ब्रिज, सिंहभूम पेट्रोल पंप‌ बड़ाबाकी के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोगियों के साथ बांटा गया। साथ ही जमशेदपुर  एवं पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के आदिवासी उच्च विद्यालय सीताराम डेरा, हिंदुस्तान मित्र मंडल बारीडीह, महुलिया स्कूल, कस्तूरबा स्कूल घाटशिला, सिमूलडांगा हाई स्कूल, छोटा नागपुर उच्च विद्यालय बाराबंकी, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला, जगदीशचंद्र स्कूल घाटशिला, नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल धालभूमगढ़, साइ सरस्वती इंग्लिश स्कूल – बिरसानगर एवं डांगरडीहा के बीच लगभग 5000 कैलेंडर का वितरण किया गया, ताकि नववर्ष की खुशियों में सभी विद्यार्थी अभिभावक, समाजसेवी जनता – जनार्दन खुशियां मना सके और इस खुशियों के साथ सालों – साल का प्यार मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को मिलता रहे। 

THE NEWS FRAME

पिछले 7 से 8 वर्षों से हर वर्ष हजारों की संख्या में कैलेंडर का वितरण कर मुरली संस्थान लोगों से प्यार पाती रही है। इस वर्ष झारखंड प्रदेश के विभिन्न प्रखंडों में यह प्रयास रहा है की, लोगों के बीच शिक्षा का संस्थान जो पिछले 12 वर्षों से मुरली पब्लिक स्कूल बागुनहाथू, जमशेदपुर में चल रही हैं, संस्थान का यह स्वरूप बढ़ता हुआ गालूडीह, घाटशिला में पिछले दो वर्षों से मुरली पारामेडिकल  एवं रिसर्च कॉलेज संस्थान के रूप से लोगों के बीच में रहे हैं। ताकि जन कल्याण के साथ – साथ विद्यार्थियों का चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा की भरपूर प्राप्ति हो जाए और वह समाज के लिए अव्वल रूप से खड़े हो सके। और घर एवं परिवार में हुए सभी विद्यार्थी खड़े होकर जीवन में आगे की दिशा में अग्रसर होते हुए राष्ट्र निर्माण में कार्य करें। संघ ही शक्ति है। 

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर नूतन रानी महोदया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि सहयोग करने में मुख्य रूप से सबों ने किया उनमें से कुछ महत्वपूर्ण नाम है- श्री अजय कुमार डॉक्टर तरुण, डॉक्टर अमरेश, डॉक्टर प्रियंका, श्रीमती अंजना कुमारी, श्रीमती नूतन, श्रीमती शशि कला, श्रीमती प्रियंका, श्री चंद्रजीत कुमार, श्री इब्राहिम अली, श्री गुलाम, सुश्री करीना, सुनील कुमार मंडल, श्री इरफान अली, मुकेश कुमार दास, श्री देवराज  इत्यादि धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version