रांची | झारखण्ड
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी (GRDA) के निदेशक पर्षद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जीआरडीए अंतर्गत एचईसी क्षेत्र में 45 एकड़ भूमि पर माननीय विधायकों के लिए बनाए जाने वाले आवास निर्माण से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। बैठक में जानकारी दी गई कि माननीय विधायकों के लिए 70 आवास बनाया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीआरडीए) माननीय विधायकों के लिए बनाए जाने वाले आवासों में मास्टर प्लान के तहत सीवरेज ड्रेनेज, सड़क एवं पार्क निर्माण इत्यादि सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करें ताकि ससमय आवास निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके।
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, वित्त सचिव श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव-सह-जीआरडीए निदेशक श्री विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव श्री सुनील कुमार, जीएम जीआरडीए श्री बी.एन.वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर जीआरडीए श्री एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।