झारखंड

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखण्ड खीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था, संघ एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर समन्वय समिति, राँची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

Published

on

THE NEWS FRAME

रांची   |   झारखंड 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखण्ड खीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था, संघ एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर समन्वय समिति, राँची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। उन्होंने सरकारी विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने और बच्चों को बेहतर तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।  

मौके पर उन्होंने अल्पसंख्यक विद्यालयों को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से पहल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक विद्यालयों के कुछ समस्याओं से अवगत कराया साथ ही शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों से जुड़ी समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए निदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

इस अवसर पर आर्चविशप फेलिक्स टोप्पो ( राँची, महाधर्माध्यक्ष) बिशप थ्योदोर मस्करेन्हस (राँची, सह० धर्माध्यक्ष, बिशप डालजेनगंज धर्माध्यक्ष), बिशप जुलयुस मरांडी (दुमका, धर्माध्यक्ष) बिशप भिन्सेंट बरवा (सिमडेगा, धर्माध्यक्ष) बिशप विनय कन्डुलना (खुटी, धर्माध्यक्ष) बिशप तेलेस्फोर बिलुंग (जमशेदपुर, धर्माध्यक्ष) बिशप आनन्द जोजो (हजारीबाग, धर्माध्यक्ष) फा० लिनुस पिंगल (गुमला, प्रशासक) फा० एरेनसियुस मिंज (सचिव JHACMEI) फा० मुकुल कुल्लू (काथलिक विद्यालय निरीक्षक, राँची)  श्री निरंजन कुमार सांडिल (महासचिव प्रा०वि०झा०) श्री एन्थोनी तिग्गा (महासचिव मा०वि०झा०) श्री पीटर खेस्स (उपाध्यक्ष, प्रा०वि०झा०) श्री रमेश कुमार सिंह (कार्यालय सचिव) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version