सोशल न्यूज़

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता। बोकारो की दम्पत्ति को मिला सहयोग। अपाहिज महिला और बेघर दम्पत्ति को मिला जीवनदान।

Published

on

THE NEWS FRAME

Ranchi : शुक्रवार 07 जनवरी, 2022

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की संवेदनशीलता इस बात से जाहिर होती है कि एक ट्वीट को पढ़कर उन्होंने एक गरीब दंपति की मदद की। उन्होंने यह बता दिया है कि राज्य सरकार अपनी प्रजा की भलाई में सक्रिय है।


बता दें कि सन्नी नामक एक ट्विटर यूजर ने अपने एक ट्वीट में एक गरीब दम्पति की फोटो शेयर की थी। जिसमें दिख रहा है एक औरत ट्राइसाइकिल पर लेटी है और सामने ही एक व्यक्ति खड़ा है। वहीं ट्राइसाइकिल के आगे एक बोर्ड (तख्ती) भी टंगा हुआ है जिसपर लोगों से सहयोग करने की बात लिखी गई है। बोर्ड पर लिखी बातों के अनुसार इस दम्पति का कोई वंश नहीं है और न ही रहने के लिए इनके पास मकान है। ट्राइसाइकिल पर लेटी औरत का एक पैर भी टूटा हुआ है, वहीं गरीबी के कारण इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं और लोगों से मदद करने की सहायता मांग रहे हैं। उस बोर्ड  लिखा है – सहयोग करें। बेटा बेटी घर नहीं है। मेरी पत्नी का पैर टूट गया है। मैं इलाज नहीं करवा पा रहा हूँ। इसलिए आप सभी भाई बहनों से हाथ जोड़कर बिनती है कि कृपया मदद करें। तारानगर चास। मोबाईल – 6201241729

ट्विटर यूजर सन्नी ने अपने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार से मार्मिक निवेदन किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “चास, बोकारो के तारानगर के रहने वाले शिवनाथ पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी के टूटे पैर का इलाज कराने के लिये दर-दर भटक रहे हैं। हर किसी के दरवाजे पर उसने दस्तक दी लेकिन मदद के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। लाचार शिवनाथ अपनी पत्नी को भेन पर लादकर दर-दर भीख मांग रहे।”

यह ट्वीट पढ़कर किसी का दिल भी पसीज जाएगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस ट्वीट को गंभीरता से लिया और बोकारो उपायुक्त को फॉरवर्ड कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा –

“कृपया उक्त मामले की जाँच कर शिवनाथ जी एवं उनकी पत्नी को मदद पहुँचाते हुए सूचित करें। साथ ही उन्हें जरूरी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें।”
इस ट्वीट का असर फौरन देखने को मिला और उपायुक्त बोकारो ने दम्पति की मदद की। उन्होंने तारा देवी को उचित चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल, बोकारो में भर्ती करवाया। 

मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में उन्होंने लिखा – “माननीय सर, निर्देश प्राप्त होते ही अविलंब तारा देवी जी को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। पर्यवेक्षण उपरांत मेडिकल टीम अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इलाज के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा, धन्यवाद।”

माननीय सर,

निर्देश प्राप्त होते ही अविलंब तारा देवी जी को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। पर्यवेक्षण उपरांत मेडिकल टीम अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इलाज के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। धन्यवाद। pic.twitter.com/5VJQhndbVw

— DCBokaro (@BokaroDc) January 6, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version